वुशु संघ ऑफ़ छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में रायगढ़ ज़िला वुशु संघ तत्वाधान में जिले में खेल के विकास हेतु संघ के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाडियों की बैठक रायगढ़ कॉलेज रायगढ़ में 29 जनवरी को संपन हुई। उक्त बैठक में रायगढ़ जिला वुशु संघ के उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री शक्ति अग्रवाल को अध्यक्ष पद के दायित्व हेतु आग्रह किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया ।
रायगढ़ वुशु के कोच हरिशंकर यादव ने बताया की वुशु संघ विगत कई वर्षो से खेल के विकास के लिए तत्पर है, कम संसाधनों के साथ भी प्रशिक्षण के बावजूद भी जिले के वुशु खिलाड़ी लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करते आ रहे है परन्तु उचित प्रबंधन न होने से खिलाड़ियों जोश का अभाव था.कोच हरिशंकर यादव ने बताया की शक्ति अग्रवाल के अध्यक्ष बनने से खिलाड़ियों में उत्साह की लहर दौड़ गई साथ ही एक नई ऊर्जा का संचार हुआ.खिलाड़ियों के दिलो में आगे कुछ कर गुजरने की ललक उतपन्न हो गई.
आगामी वुशु गेम 1 और 2 फ़रवरी को डोंगरगढ़ मे खेलो इंडिया यूथ वुशु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सेंट विन्सेंट पालोटी इंटरनेशनल स्कूल मे रखा गया है, जिसमे रायगढ़ के खिलाड़ी भी शामिल हो रहे है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शक्ति अग्रवाल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की निश्चित तौर पर रायगढ़ के खिलाड़ी डोंगरगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगे साथ ही इस खेल के विकास हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा । अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यहाँ के खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में भाग दिलाने के लिए भी हर संभव प्रयास कर तैयार किया जाएगा।
उक्त बैठक की जानकारी खिलाड़ी एवं कोच हरिशंकर यादव ने दी।