रायगढ़—- कृषि विभाग में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार पर किसी की नजर नही पड़ी तो अखबार नवीसों ने आर टी आई लगाकर करोड़ो के हुए फर्जीवाड़े की परतें प्याज के छिलके की तरह उतार कर रख दी। ललित ने इस विभाग का भरपूर दोहन कर ग्राम बंगुरसिया में कई एकड़ वन आच्छादित जमीन को समतल करवाकर कालोनी का निर्माण करवाये जाने कार्य भी किया जा रहा है। जमीन के समतलीकरण के लिये सैकड़ो वृक्षों की हत्या कर दी गई। जिसमें महुआ,साल,बीजा,आम आदि प्रजाति के फल एवं इमारती वृक्ष शामिल है। जिसके पूरे प्रमाण भी उपलब्ध है। बंगुरसिया रेंज के वन कर्मियों ने इस ओर देखना भी उचित नही समझा और आपसी तालमेल बैठा लिया गया। अब ललित सहाब के द्वारा किये गए आलू,खाद,गेंदा आदि के गड़बड़झाले पर भी लगातार कवरेज किया जा रहा है। हालांकि कृषि अधिकारी द्वारा किये गये फर्नीचर घोटाले का जिन्न बाहर आ चुका है। दस्तावेज चीख चीख कर हुए घोटाले की दास्तां बयां कर रहे है। जिसकी रिपोर्ट ऊपर से नीचे तक की जा चुकी है। जिसकी जांच के आदेश भी जिलादण्डाधिकारी ने दे दिये है। एकत्रित साक्ष्य के आधार पर ललित का चक्रव्यूह से निकलना एक कल्पना हो सकती है। अगर खुदा न खास्ता यहां मामला सेटलमेंट हो भी जायेगा तो मामला उच्च न्यायालय जायेगा। क्रमशः
