रायगढ़— कलेक्टर भीम सिंह द्वारा रायगढ़ जिला के समस्त सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु जिला मुख्यालय रायगढ़ में स्थापित कोविड हास्पिटल का निरीक्षण करने, हॉस्पिटल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था, कोविड-19 के मरीजों के इलाज में संलग्न डॉक्टरों के क्वारेंटीन व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक मामलों में समन्वय स्थापित करने, आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करते हुए निराकरण सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर कलेक्टर को अवगत कराने हेतु डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ कु.सीमा पात्रे की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुये अब उक्त कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ अरूण कुमार सोम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।