पहले प्यार,फिर मिलन,फिर तकरार,शादी करने से इंकार, अंत मे मामला दुष्कर्म का,प्रेमी गया जेल
टी आई विवेक पाटले आरक्षक जग्गू,रवि,रोशन,चंदू ने फिल्म धूम 2 की तरह मोटरसाइकिले दौड़ाई तब जाकर पकड़ में आया नामजद आरोपी
चक्रधरनगर थानेदार ने की तत्वरित कार्यवाही,रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घँटे बाद ही धराया आरोपी
विवेक पाटले की खुफिया दिमाग ने ऐसी चाल चली। जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सके। युवती द्वारा लिखाई गई। नामजद रिपोर्ट पर युवती से उसके प्रेमी को फोन कर बोईरदादर में मिलने के लिए बुलाने का पाशा गया। जो जाकर जीत बन गया। प्रेमी का आगमन हुआ। पुलिस से आमना सामना हुआ तो युवक,युवती को जबरन खिंचकर अपनी बाईक में बैठाने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ना चाहा तो बबलू युवती को छोड़कर विनोबा नगर की ओर भागने लगा। पुलिस के आरक्षक भी तैयार थे। युवक बरसात में चिकने,फिसलन भरे खेतो की मेड पर अपनी बाईक दौड़ा रहा था और पीछे पुलिस के बाईक एक्सपर्ट आरक्षक जग्गू,रवि,रोशन,चंदू भी अपनी अपनी बाइको से पीछे लगे हुए थे। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग चल रही हो। अंततः पुलिस के जांबाज सिपाहियों ने युवक को पानी भरे खेत मे पटक कर अपनी गिरफ्त में ले ही लिया। जब युवक को थाने लाया गया और मोबाईल के विषय मे पूछा गया तो उसने मोबाईल खेत मे गिर जाना बतलाया। तब आरक्षक जग्गू,रवि टार्च लेकर मोबाईल खोजने निकल पड़े। काफी खोजबीन करने पर खेत मे मिट्टी से लथपथ मोबाईल मिल गया।
आगे पढ़ें पूरा मामला——🔰
● युवती को ब्लैकमेल कर उसकी अस्मत लूटने वाला युवक गया जेल ….
● टिक टॉक और लाइक एपस के जरिए दोनों की हुई पहचान फिर प्रेम प्रसंग बनाकर युवक ने किया दुष्कर्म… चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.08.2020 को थाना क्षेत्र में रहने वाली वर्षीय को उसके अंतरंग संबंधों के वीडियो से ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाकर शादी का दबाव डालने वाले युवक को धारा 376,509(ख) आईपीसी 67 आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार युवती के कॉलेज में पढ़ने के दौरान जनवरी माह 2019 में टिक-टॉक, लाइक एपस के जरिए *बबलू सरोज* नाम के युवक से परिचय हुआ । दोनों के मध्य मोबाइल में बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों चोरी छुपे मिलने लगे । मई 2019 में युवती को कॉलेज जाते समय बबलू सरोज अपने मोटर साइकिल में बिठाकर अपनी बहन के घर ले गया और उसके साथ बलात संभोग किया और उस वक्त की फोटो, वीडियो अपने मोबाइल पर बना लिया जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ और कई बार शारीरिक संबंध बनाया । बबलू सरोज को जब जानकारी हुई कि युवती का विवाह कहीं और होने वाला है तब उसके रिश्तेदारों में युवती की अंतरंग संबंधों की तस्वीरें भेज कर उसका रिश्ता तुड़वाया और युवती को धमकी देने लगा कि मुझसे ही शादी करनी पड़ेगी । डरी सहमी युवती अंततः अपने परिजनों को बताई और दिनांक 22.08.2020 को युवक बबलू सरोज पर थाना चक्रधरनगर में अपराध दर्ज कराई । आरोपी बबलू सरोज पिता बाबूराम उम्र 24 वर्ष निवासी कुकुर भूकवा थाना सारदुल्ला नगर जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम ढिमरापुर रॉयल रेसिडेंसी साइट को अप.क्र. 223/2020 धारा 376,509(ख) IPC 67 IT Act. में आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जहां से जेल दाखिल किया गया है ।