जेलपारा में निगम कमिश्नर, एस डी एम, तहसीलदार ने किया राशन वितरण
47 जरूरतमंदों को दिया गया राशन का कम्बो पैकेट–आशुतोष पांडेय
पार्षद शौक़ी बघेल का मिला सहयोग
रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर निगम रायगढ़ के आयुक्त ने आज कयाघट कंटेन्मेंट क्षेत्र के रहवासियों के लिये राशन उपलब्ध कराया जिसमे एस डी एम तहसीलदार समेत नगर निगम की टीम शामिल रही।ज्ञात हो कि
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण जिला कलेक्टर द्वारा लाकडाउन किया गया है,जिससे संक्रमित क्षेत्रो में आवश्यक वस्तुओं की ब्यवस्था हेतु आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है किंतु मानवीय ब्यवहार से कमिश्नर स्वयं कंटेन्मेंट क्षेत्र में उपस्थित होकर राशन वितरण करा रहे है।
आज वार्ड क्रमांक 29 जेलपारा में कोविड 19 के अंतर्गत पॉजिटिव क्षेत्र में जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त ने 47 प्रभावित एवम जरूरत मंद लोगो को राशन वितरण किया ,राशन पाकर वार्डवासीयो के चेहरे खिल गए,,वार्ड के पार्षद ने जोन में प्रभावित वार्डवासियो को कोविड 19 के दिशा निर्देश के पालन कराते राशन दिलवाया।
साथ मे एस डी एम उर्वसा,तहसीलदार,जूटमिल टी आई अमित शुक्ला,निगम से सहा स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,वाहन विभाग से रमेश ताँती,नोडल अधिकारी अमित केशरवानी,पार्षद शौक़ी बघेल उपस्थित रहे।
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कंटेन्मेंट ज़ोन मैं जिनका जीविका का आधार छिन गया है या जो कमाने वाला संक्रमित हो गया है उन्हें राशन में चावल आटा शक्कर तेल हल्दी मसाला नमक चाय पति आदि का कंबो पैकेट दिया जा रहा है जो ₹600 का होगा और 14 दिन के लिए पर्याप्त होगा हमारी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशान ना हो अन्य उन व्यक्तियों के लिए भी जरूरत का सामान मंगाने हेतु फोन नंबर जारी किया गया है जो उस ज़ोन में है सामान के बदले राशि 14 दिन बाद लिया जाएगा लगातार हमने अपने कर्मचारियों को इस कार्य पर लगाया है प्रशासन की ओर से यह पहल महत्वपूर्ण है हम कार्यवाही तो कर ही रहे थे पर जरूरत के बातों का भी ध्यान रखा जा रहा है।
एसडीएम उर्वसा ने कहा कि प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन के लिए आवश्यक वस्तुओं का व्यवस्था किया गया है जिसे नगर निगम द्वारा जरूरतमंदों को दिया जा रहा है होम डिलीवरी हेतु मोबाइल नंबर भी चस्पा किया गया है नोडल अधिकारी बराबर इन जोनों पर ब्यवस्था बनाए हुए हैं 14 दिन के लिए पर्याप्त राशन का वितरण किया गया है।