स्थानीय गैंग के हाथ होने की संभावना,आधे दर्जन से अधिक चोर हो सकते है शामिल,कालोनी की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियों पर उठे प्रश्न
रायगढ़ के हाउसिंग बोर्ड की बड़ी एवम धनाढ्य कालोनी अटल विहार कोतरारोड के दर्जनों बंद मकानों पर चोरों ने धावा बोलकर हड़कंप मचा दिया एवं पुलिस को चुनौती दे डाली। बतलाया जा रहा है कि चोरों ने पीछे की बाउंड्री पर लगे कटीले तारो को काटकर कालोनी के भीतर प्रवेश कर बाहर से लाकडाउन ई डब्लू,एस के घरों को अपना निशाना बनाया। चोरों के हाथ कितना माल आया। यह भी गर्भ में है। बरहाल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है एवं विवेचना की जा रही है।