रायगढ़ शहर कोरोनावायरस के संक्रमण से यूज रहा है जिस के निदान के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन निगम प्रशासन स्वास्थ्य विभाग सब अपने अपने स्तर पर प्रयासरत हैं दिनोंदिन बढ़ते कोरोना के मरीजों के आंकड़ों ने सभी को हिला कर रख दिया है एक बला टली नहीं नहीं की दूसरी बला आफत की बरसात ने पूरे शहर की सड़कों पर लबालब पानी भर गया। शहर के मरीन ड्राइव, चक्रपथ,कायाघाट रपटा के काफी ऊपर पानी बह रहा है। वहीं श्याम टाकीज रोड़ की कुछ स्टेशनरी,इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में परेशानी घुसने से व्यवसायियों की परेशानी का कारण बन गया है।जब तक बारिश नही थम जाती तब तक किस क्षेत्र में पानी घुसेगा यह कहना मुश्किल होगा।