*टूटी कलम* रायगढ़— यह बात सच है कि अपराधी कितना भी शातिर, चलाक क्यूँ न हो मगर पुलिस से बच नही सकता.अगर पुलिस चाहे तो ? आज कोतरारोड पुलिस के नाम एक सफलता लिखी गई कि साल भर पहले कोतरारोड थाना अंतर्गत नाबालिग संग बलात्कार का एक मामला दर्ज हुआ था. जिसमे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 376 एवं 366 (पास्को एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को डॉक्टरी मुलाहिजा हेतु अस्पताल भेजा था परन्तु वह पुलिस वालों को बहला फुसलाकर रफूचक्कर हो गया था. इस मामले में पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी. मगर तब से ही कोतरारोड थाना प्रभारी *रूपक शर्मा* ने इसे प्रतिष्ठा का चिन्ह मानकर लगातार आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु काफी ऊर्जा खप कर जाल बिछाया जा रहा था.*कहते है कि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती* गत दिनों कोतरारोड पुलिस ने आरोपी को उसके पैतृक निवास शहडोल से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया एवं कागजी कार्यवाही के उपरांत कोतवाली प्रभारी एस. एन. सिंह के सुपुर्द किया गया. जहां पर भी आरोपी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज है.