✅ धान खरीदी केन्द्र से टेबलेट चोरी
✅ आरोपी जंगल में छिपा रखा था चोरी की टेबलेट
✅ चक्रधरनगर पुलिस ने चोरी की टेबलेट बरामद कर आरोपी को भेजा रिमांड पर
सेवा सहकारी समिति मर्यादित लोईंग के धान खरीदी केन्द्र से दिनांक 03.02.2020 के सुबह करीब 10:30 बजे समिति का सेमसंग कम्पनी का टेबलेट कीमत 18,000 रूपये गेट के बगल में चबूतरा के उपर रखकर कार्य किया जा रहा था तभी किसानों की भीड़भाड़ में कोई व्यक्ति टेबलेट चोरी कर ले गया था । सी.सी.टी.वी. फुटेज खँगालने पर *महापल्ली निवासी सेदाम मिर्धा* टेबलेट को चबूतरा से उठाकर अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ मोटर साइकिल में बैठकर समिति प्रांगण से बाहर भागते दिखाई दिया । चोरी की सूचना समिति प्रबंधक द्वारा डायल 112 एवं थाना चक्रधरनगर को सूचना दिया गया जिस पर पर थाना चक्रधरनगर प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले के हमराह सहायक उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया, आरक्षक अखिलेश कुशवाहा एवं जगदीश रत्नाकर महापल्ली पहुंचे । संदेही सेदाम मिर्धा से पूछताछ किया गया जिस पर उसने पुलिस वालों को गुमराह करते धान बिक्री के पर्ची लेने धान खरीदी केन्द्र लोईंग जाना बताया, संदेही से कड़ी पूछताछ करने पर उसने टेबलेट चोरी कर गांव से 3 किमी दूर जंगल में झाड़ियों में छिपाकर रखना बताया,जिसे आरोपी की निशादेही पर बरामद किया गया। घटना के संबंध में सहायक प्रबंधक मनोहर प्रधान उम्र 49 वर्ष , सेवा सहकारी समिति मर्यादित लोईंग के रिपोर्ट पर आरोपी *सेदाम मिर्धा पिता अर्जुन मिर्धा उम्र 26 साल निवासी महापल्ली थाना चक्रधरनगर* के विरूद्ध अप.क्र. 40/2020 धार
ा 379 भादंवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।