*पुरानी रंजिश पर निकाली तलवार, आर्म्स एक्ट के तहत पहुंचा हवालात*
*टूटी कलम* रायगढ़–सम्लेश्वरी मंदिर के पास का निवासी कृष्णा साहू पिता विनोद कुमार साहू उम्र 28 वर्ष द्वारा आज दिनांक 02.02.2020 के दोपहर कोतवाली पेट्रोलिंग को सूचना दी कि उसके मोहल्ले का *अशोक दिवान पिता परमेश्वर दिवान उम्र 56 वर्ष निवासी सम्बलेश्वरी मंदिर के पास नया गंज तलवार लेकर गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी दे रहा है । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर जाकर अशोक दिवान को एक तलवार के साथ पकड़ कर थाना लायी । थाना कोतवाली में अशोक दीवान उम्र 56 वर्ष के विरुद्ध कृष्णा साहु के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 100/2020 धारा 294, 506 भादंवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा ग
या है ।