रायगढ़ सारंगढ, चंद्रपुर ,डभरा मार्ग में मांड नदी में जलस्तर बढ़ जाने के बाद सम्पर्क टूट गया है। जिस सड़क पर भारी वाहन,हल्के वाहन सरपट दौड़ते है। वहां नाव चल रही है। मोटरसाइकिलो को नावों में लादकर लोग इस पार से उस पार एवं उस पार से इस पार हो रहे है। ट्रेक्टर वाले भी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को पार करवा रहे है। जबकि सड़क पर 4,5 फिट पानी काफी तेजी से बह रहा है। नाव वाले नावों में साइकिल, मोटरसाइकिल लादकर लोगो को बैठाकर डभरा से चंद्रपुर का फेरा लगा रहे है। यह कार्य किसी भी रूप में सही नही है। कई लंबी दूरी के ट्रक, ट्रेलर वाले भी इस तरह का दुस्साहसिक कार्य कर रहे है। चंद्रपुर पुलिस थाने के कोई भी अधिकारी,कर्मचारी मौके पर उपस्थित नही है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है। जाम की स्थिति बारंबार बन रही है। भारी वाहने मांड नदी के पुल पर खड़ी है। शायद यह पुल आउट ऑफ डेट होने के साथ कमजोर हो चुका है। जिसके कारण किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति एवं अनहोनी हो सकती है। जिस पर जांजगीर जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन को अविलंब संज्ञान लेना चाहिए।