पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की संगत की रंगत में रंग चुके है। जिले के पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी
पुसौर के पड़िगांव एवं नदीगांव में बनवा रहे बाढ़ प्रभावितों के लिये भोजन
● बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे कलेक्टर व एसपी …
● प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ भोजन पैकेट का वितरण और कृषिधन की उचित व्यवथा के निर्देश…
● जूटमिल पुलिस द्वारा बोदाटिकरा में प्रभावितो में किया गया राशन वितरण….
● ग्राम पडिगांव में सूरजगढ़ के प्रभावितों के लिये बनवाया गया भोजन… कलेक्टर भीम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आज जिले में महानदी व केलो से आये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर थे । बीते दिन से हो रही बारीश को देखते हुए कलेक्टर भीमसिंह द्वारा संबलपुर कलेक्टर से चर्चा कर हीराकुंड बांध के गेट को खुलवाये गये। जिससे रायगढ़ जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर कम हो सके । आज बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर कलेक्टर व एसपी ने कलमा बैराज में कार्यपालन यंत्री से बढ़ते जल स्तर की जानकारी लिये व बाढ़ प्रभावित सरिया, पुसौर क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण किये । इस दौरान अधिकारियों को बाढ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं उनमें भोजन पैकेट वितरण करने के निर्देश के साथ कृषिधन मवेशियों के लिये पशु आहार की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं । कल एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा भी सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने एवं भोजन आदि में सहयोग करने का निर्देश दिया गया था जिस पर आज चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा बोदाटिकरा के निचली बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों में सूखा राशन का वितरण किया गया है । आज कलेक्टर व एसपी के ग्राम सूरजगढ़ क्षेत्र के दौरे में प्रभावितों की मदद के निर्देश पर पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम नदीगांव व सूरजगढ़ के सरपंचों से मदद लेकर प्रभावित परिवारों के लिये एक साथ ग्राम नदीगांव में भोजन बनवाया जा रहा है । इसके साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नजर रखे हुये हैं, पुल-पुलिया के ऊपर से जल बहाव के देखते हुए गांववालों को पुल न पार करने की हिदायत दी गई है
।