● सक्रिय सर्प मित्र, एसपी आफिस से पकड़कर ले गये सर्प …
● सर्प मित्रों के सेवा भाव की एसपी ने भी की प्रशंसा….
● एसपी भी सांप हाथ में लेकर ट्रेनिंग समय को किये याद…
● वन्यजीवों के विलुप्त होने को लेकर दिखे संजीदा…
● सर्प के संबंध में बताए सभी सर्प जहरीले नहीं होते, उनकी भी रक्षा होनी चाहिए…. पुलिस आफिस के रिकार्ड शाखा में घुसे सांप को रायगढ़ सर्प मित्रों की टीम पकड़कर केलो डम्प यार्ड में छोड़ने ले गये । सर्प मित्र सांप को पकड़कर आफिस से निकल ही रहे थे कि उसी समय एसपी संतोष कुमार सिंह की कार आफिस में प्रवेश कर रही थी । कार से उतरने के बाद एसपी सिंह सर्प मित्र को बुलाये और सांपो के रेस्क्यू के संबंध में चर्चा किये । एसपी संतोष सिंह ने सर्प मित्रों को इस कार्य में सावधानी बरतने को बोले और उनके नि:स्वार्थ सेवा के लिये उनकी प्रशंसा किये । सर्प मित्र टीम के नीरज साव ने बताया कि उनके सर्प मित्र ग्रुप के हेड विनितेश तिवारी जो चोलामंडलम फायनेंस में कार्यरत है, वे ट्रेनिंगसुदा हैं, जिनसे इन्होंने सांपों को रेस्क्यू करना सीखे हैं । नीरज साव सांपों को पकड़ना एवं सुरक्षित उन्हें जंगलों में छोड़ने के संबंध में चर्चा कर की रहे थे कि एकाएक एसपी संतोष सिंह अपने हाथ से उस विषधर को पकड़ लिये और बोले कि इस सांप पकड़कर काउंटर टेररिज्म एंड जंगल वारफेयर की ट्रेनिंग का समय याद आ गया । जहां ट्रेनिंग दौरान जहरीले सांपों व अन्य वन्य जीवों के रेस्क्यू का प्रशिक्षण भी दिया जाता है । इस दौरान एसपी संतोष सिंह बताएं कि सभी सर्प जहरीले नहीं होते परन्तु सर्प देखकर लोगों को जरूर डर लगता है । सावधानी पूर्वक ऐसे सर्प को पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थानों में ले जाकर छोड़ आना चाहिए अथवा सर्प मित्रों की सहायता लेनी चाहिए । पर्यावरण बचाने के लिए सांप सहित विलुप्त हो रहे सभी जीव जंतुओं की रक्षा करना मनुष्य का कर्तव्य है , हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।