रायगढ़—– धरमजयगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी ने अवैध कोयले पर कार्यवाही कर जिलादण्डाधिकारी के आदेशों का पालन किया परन्तु घरघोड़ा, लैलूंगा,तमनार के अधिकारियो की चुप्पी,हाँथ पर हाँथ धर कर बैठना समझ से परे है। या तो चांदी का जूता बहुत बड़ा और भारी है या फिर उन्हें उच्चाधिकारी के आदेशों का डर नही है। क्रमशः








