रायगढ़—— विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के बहु चर्चित फार्मेसी के संचालक कोरोना की चपेट में आकर फोर्टिस जिंदल में अपना ईलाज करवा रहे है एवं उनको उच्च ईलाज के लिए रायपुर ले जाने की भी चर्चा चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त फार्मेसी संचालको के द्वारा कोविड 19 का सरासर उलंघन कर मरीजो का ईलाज किया जा रहा था। जिससे शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है। प्रतिदिन सैकड़ो लोगो का ईलाज करने वाले इन बंधुओ के सम्पर्क में कितने लोग आये होंगे उसकी ट्रेसिंग करना टेढ़ी खीर है।









