रायगढ़ 12 सितंबर : छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में गरीब निवेशकों के चिटफण्ड कंपनियों में फंसे जमाधन राशि को वापस दिलाने हेतु 15 सितंबर, दिन-मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रदेश अभिकर्ता संघ के निर्देशानुसार रायगढ़ अभिकर्ता संघ के द्वारा भी कांग्रेस की जनघोषना पत्र क्र-34 में चिटफण्ड कंपनियों में फंसे निवेशकों की जमाधन राशि को वापस दिलाने का वादा किया था, उसी वायदे को याद दिलाने हेतु कोविड-19 के प्रोटोकॉल और फिजिकल डिस्टेंशिंग को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर, शांतिपूर्ण तरीके से 15सितम्बर, दिन-मंगलवार को रायगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने, सुबह 11 बजे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा, तत्पश्चात राज्यपाल महोदया व मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कुमार पटेल (रायगढ़) द्वारा दिया गया।







