रायगढ़—– टूटी कलम के द्वारा धरमजयगढ़, घरघोड़ा,तमनार,लैलूंगा क्षेत्रों में हो रहे कोयले के अवैध कारोबार पर लगातार समाचार चलाये जाने पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय तक खबर पंहुची। सांसद ने इसे गम्भीरता से लेते हुए। प्रशासनिक,पुलिस,खनिज विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली पर घोर आश्चर्यजनक बतलाते हुए। इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने की मंशा प्रकट की है। तेजतर्रार सांसद यदि कोयले के अवैध खनन के विरोध में मुखर हो गई तो संभवतया इस अवैध कारोबार पर नकेल कस जाये। क्रमशः——- लगातार









