त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे दिखा प्रशासन का दम
प्रशासनिक एवं जिला पुलिस के बेहतर तालमेल से कहीं अप्रिय घटना घटित नही हुई .कलेक्टर यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशन पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 जिले में शांति पूर्ण रुप से संपन्न हुआ । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में संपन्न हुआ । मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग। इसके पूरे इंतजाम जिला पुलिस द्वारा किया गया था । अचार संहिता दौरान *तमनार थाना* क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुये नगर भ्रमण कर रैली निकालना, *थाना कोतरारोड़* क्षेत्र अन्तर्गत मतदाताओं को लुभवने के लिये बर्तन बांटाने की शिकायत एवं प्रथम चरण में चुनाव में हार की रंजीश पर मारपीट की कुछ घटनाओं को देखते हुये । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी (3 अति पुलिस अधीक्षक, 8 उप पुलिस अधीक्षक एवं 2 प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक), सभी थाना/चौकी प्रभारी सम्पूर्ण बल चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में लगाये थे । जिला पुलिस के अलावा नगर सेना, कोटवार, सशस्त्र बल एवं नवआरक्षकों को भी मतदान केन्द्रों की सुरक्षा एवं पुलिस मोबाईल पेट्रोलिंग में लगाया गया था । जिला पुलिस के जिम्मे जिले के नक्सली/राजनैतिक संवेदनशील 646 मतदान केंद्र तथा 1257 सामान्य मतदान केंद्रों *(कुल 1903)* में चुनाव तीनों चरणों में शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराना था । चुनाव के पूर्व पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी राजपत्रित एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें प्रशासनिक अमले के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करने तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रभावी रूप से लघु एवं प्रतिबंधक कार्यवाही करने तथा गुंडा, माफी, निगरानी बदमाश एवं असमाजिक तत्वों पर निगाह रखते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । प्रथम चरण में विकासखंड रायगढ़, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, तमनार तथा द्वितीय चरण में विकासखंड सारंगढ़, बरमकेला एवं तृतीय चरण में विकासखंड लैलूंगा, पुसौर एवं खरसिया में मतदान हुआ । जिले की राजनैतिक पृष्ठभूमि से चित परिचित पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों को सभी चरणों में बल वितरण से लेकर पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने तथा मतगणना पूर्ण होने पश्चात मतदान वितरण केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । प्रत्येक चरण में पुलिस की मोबाईल पेट्रोलिंग लगाई गई थी जिनमें क्षेत्र के थाना प्रभारियों के अतिरिक्त थाना/चौकी प्रभारी एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की अतिरिक्त पेट्रोलिंग लगाई गई थी । शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के पश्चात भी हार जीत कि रंजिश पर होने वाले झगड़े विवाद को देखते हुए क्षेत्र में पेट्रोलिंगों की संख्या बढ़ाई
गई थी । जिसके फलस्वरूप चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए.