रायगढ़—-आज पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गत दिनों चोरी गये मंहगे स्मार्टफोन को बरामद कर उनके उपयोगकर्ताओ को वापस सौपा गया..पुलिस कप्तान ने बतलाया कि चोरी के मिले मोबाइलो कि कीमत 15हजार से लेकर 60 हजार की कीमत के बीच के है. उन्होंने बतलाया चोरी गये ये मोबाइल दीगर प्रांतों से बरामद किए गए है.जिसमे से एक मोबाइल तो बैंगलोर से बरामद किया गया है.41 मोबाइलों को उनके उपयोगकर्ता को लौटाए गये है.आज कंट्रोल रूम में भारी भीड़ थी. मोबाईल प्राप्ति करने वालो के अतिरिक्त मीडिया जगत के लोग,अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,थानेदार एस. एन. सिंह,रूपक शर्मा,विवेक पाटले,अंजना केरकेट्टा पुलिस महकमे के स्टाफ मौजूद थे. चोरी गये मोबाईल वापस मिलने पर प्राप्तकर्ताओ ने गदगद होकर पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया एवं पुलिस महकमे को साधुवाद की उपाधि दी.