रायगढ़— शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोईरदादर में oyo(होटल बुकिंग) के फ्रेंचाइजी के दफ्तर में देहव्यापार होने की लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थी मगर पुलिस कोई ठोस कार्यवाही पुख्ता जानकारी होने पर ही करना चाह रही थी.आज सुबह मुखबिरी सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले को तुरंत छापेमारी करने के आदेश दिया गया तब विवेक पाटले ने सदलबल oyo के दफ्तर पर धावा बोल दिया. जहां से 3 युवकों एवं 3 युवतियों को सँगदिग्ध हालत में पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लाया गया. जहां से कागजी कार्यवाही पूरी कर पीटा एक्ट लगाते हुए न्यायालय भेज दिया गया.
गौरवतलब है अंधेरा घिरते ही देहव्यापार में लिप्त गैंग शहर के सभी पार्कों,गणेश तालाब,निकले महादेव तालाब,जिला चिकित्सालय, अशर्फी देवी चिकित्सालय, इतवारी बाजार, मरीन ड्राइव,पुष्पवाटिका, बड़े रामपुर आदि जगहों पर देहव्यापार में लिप्त नगर वधुएँ ग्राहकों को ललचाते,रिझाते आसानी से देखी जा सकती है.हद तो तब हो जाती है जब ऐन चक्रधरनगर थाने के इर्दगिर्द ऑटो में बैठी कई कॉलगर्ल बेख़ौफ अपना सौदा खपाते आसानी से देखी जा सकती है.जिन पर पुलिस की नजरें न पड़ना शायद कोई मजबूरी हो सकती है.