● लूटपाट के मामले में दो युवक आये घरघोड़ा पुलिस के हाथ ….
● आरोपियों से लूट की 02 मोबाइल, नकदी और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाईक जप्त …. दिनांक 19.09.2020 की रात्रि लैलूंगा-घरघोड़ा रोड़ पर दो युवकों से मोबाइल, नकदी लूटपाट के दोनों आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस द्वारा रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लूट की मोबाइल एवं नकदी बरामद किया गया है । हाईवे एवं आऊटर सड़क पर लूटपाट एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा हाईवे एवं बायपास मार्गों में पेट्रोलिंग सुदृढ कर लूटपाट के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर शत प्रतिशत मशरूका बरामदगी हेतु आसूचना तंत्र मजबूत किये जाने का निर्देश सभी प्रभारियों को दिया गया है । निर्देशों का पालन करते हुये घरघोड़ा पुलिस द्वारा लूट की रिपोर्ट के बाद तत्काल एक्शन में आयी और लूट के दोनों आरोपियों को मशरूका समेत गिरफ्तार करने में सफल रही । जानकारी के अनुसार ग्राम गौरबहरी थाना तमनार में रहने वाला प्रदीप सिंह सिदार S/o अमर सिंह सिदार उम्र 27 साल दशमेश फ्युल (पेट्रोल पंप) में काम करता है । दिनांक 19.09.20 को प्रदीप सिंह सिदार और उसका साथी राजाराम यादव HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 13AD/4792 में झगरपुर लैलुंगा जा रहे थे कि रात्रि करीब 20.30 बजे घरघोडा से लैलुंगा रोड NTPC आफिस के आगे मंदिर के पास *एक पल्सर मोटर सायकल में सवार दो अज्ञात व्यक्ति* इन्हें रोककर झगड़ा, मारपीट करने लगे । दोनों आरोपी प्रदीप सिंह से 3,000 रूपये एवं दोनों की दो मोबाइल ( OPPO कम्पनी) जुमला कीमती 26,000 रूपये को लूट कर भाग गये , रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 20.09.2020 को अप.क्र. 224/2020 धारा 392, 34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । लूट की रिपोर्ट बाद तत्काल थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाया गया और मुखबिर की सूचना पर वार्ड नं0 02 घरघोड़ा में रहने वाले *विकास सिंह नेताम* को हिरासत में लेकर पूछताछ किये । संदेही विकास सिंह अपने साथी *आरिफ खान* के साथ घटना को अंजाम देना बताया जिस पर *आरिफ* को तलब कर लूट के संबंध में पूछताछ किये । दोनों अपने गुनाह कबूल किए हैं, आरोपियों के मेमोरेण्डम पर लूटी हुई *02 मोबाइल, 1200 नकद एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल CG 13-N/0668* जप्त किया गया है । आरोपी 1-विकास सिंह नेताम पिता स्व. लमरीश उर्फ ललित सिंह नेताम 25 साल 2- आरिफ खान पिता शमीम खान उम्र 26 साल दोनों निवासी वार्ड नं0 02 घरघोड़ा थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।