वेब पोर्टल में खबर चलाने का धमकी देकर सरपंच से मांगे 30 हजार रूपये….
सरपंच की शिकायत पर इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े दो लोगों पर अपराध दर्ज….. पुलिस चौकी कनकबीरा (थाना सारंगढ़) अन्तर्गत ग्राम पंचायत झिलगीटार डोमाडिह पंचायत के *सरपंच हरिहर जायसवाल* द्वारा दिनांक 22.09.2020 को पुलिस चौकी कनकबीरा में *चंद्रकांत साहू निवासी पहन्दा, मुकेश साहू निवासी साल्हे* द्वारा गोठान निर्माण कार्य में गडबड़ी करने की खबर वेब पोर्टल में चलाने की धमकी देकर ₹30,000 की मांग करने तथा झूठी खबर वेब पोर्टल् में चलाये जाने की शिकायत लिखित आवेदन देकर किया गया है । पीडित सरपंच हरिहर जायसवाल ने बताया कि *धमाका न्यूज़ के पत्रकार चंद्रकांत साहू, मुकेश साहू* दोनों एक साथ दिनांक 14.09.2020 को आये और बोले कि ग्राम पंचायत डोमाडीह गांव में गोठान निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें चौदहवां वित्त का पैसा गबन कर दिए हो । 30 हजार रूपये दो नहीं तो इलेक्ट्रनिक मीडिया में खबर चलाया जायेगा । सरपंच द्वारा पैसा नहीं दूंगा मैं कोई गबन नहीं किया हूं, बोला तो दोनों चले गये । दिनांक 21.09.2020 को दोनों डोमाडीह पंचायत में आकर भूपेंद्र सिंह राजपूत एवं दयानिधि सिंह राजपूत का बाईट लिए । दोनों अपने बाईट में पंचायत के काम को सही बताये परन्तु विडियो में उनकी आवाज को दबाकर दोनों का फोटो तथा सरपंच, पंच व सचिव का फोटो फेसबुक से निकाल कर *प्रथम आवाज धमाका न्यूज़* में डोमाडीह पंचायत का फर्जीवाड़ा हेडिंग बनकर वेब पोर्टल में न्यूज चलाये जो व्हाट्स एप में भी वायरल हुआ । पीडित सरपंच द्वारा लिखित शिकायत पुलिस चौकी कनकबीरा में करने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 649/2020 धारा 384, 34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।