रायगढ़—— जिले के सर्वाधिक लोकप्रिय,मिलनसार,कर्तव्यनिष्ठ थानेदार युवराज तिवारी का तबादला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हो गया है। यह युवराज तिवारी के चाहने वालो के लिए गर्व की बात है क्यूंकि सामने मरवाही में विधानसभा का उपचुनाव होना है। इसलिए वहां एक तेजतर्रार थानेदार की महती आवश्यकता थी।
प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में युवराज तिवारी को ही इस योग्य समझा जो निष्पक्ष चुनाव कराने में दक्ष साबित हो सकते है। युवराज तिवारी रायगढ़ के जिन जिन थानों में पदस्थ रहे। वे थाने हमेशा आपराधिक गतिविधियों की कमी की वजह से सुर्खियों में रहे। युवराज तिवारी आमजनों के बीच भी आम ही बनकर रहे। उन्होंने ने कभी किसी पर पुलिसिया रुआब नही झाड़ा।
कल ही युवराज तिवारी का जन्मदिन था और इस जन्मदिन पर सबसे बड़ा तोहफा सरकार ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर दिया।
ज्ञात हो कि किरोड़ीमलनगर के बहुचर्चित ए टी एम हत्या एवं लूटकांड का पर्दाफाश महज 10 घँटे के भीतर कर आरोपियों को दबोचने में युवराज तिवारी ने सफलता प्राप्त की थी।