रायगढ़—— कोतरारोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी के तबादले के बाद लोगो मे कौतूहल पैदा हो गया कि कोतरारोड थाने का प्रभार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह किसको सौपेंगे। तेजतर्रार युवराज तिवारी का मरवाही में हो रहे आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौप कर तबादला किया गया है। अपनी कार्यशैली के कारण उन्हें इंद्रधनुष पुरस्कार डी जी पी अवस्थी ने दिया था। युवराज कोतरारोड थाने से भार मुक्त हो गए है। अब वे किसको अपना प्रभार सौपकर रवानगी डालेंगे यह सोचनीय जरूर है मगर कठिन नही क्योंकि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिले के थानेदारों का व्यापक स्तर पर फेर बदल किया है। जो सभी आमद देकर अपना अपना चार्ज संभाल लिए है।
इनमें से छाल थाने से आये थानेदार अब्दुल कादिर को फिलहाल यातायात थाने में शिफ्ट किया गया है। जो कि उनके पद के अनुरूप नही है। इसलिए हो सकता है कि पुलिस अधीक्षक उन्हें कोतरारोड थाने का प्रभार देकर अटकलों पर पूर्णविराम लगा दे। यह महज हमारी सोच न कि आधिकारिक पुष्टि है।