रायगढ़—– शहर में लगे लाकडाउन में भी लोग बेतकल्लुफी से घूम फिर कर कोरोना बांट रहे है। लोग अपना स्वास्थ्य सुरक्षित रखने,गरीबो को भोजन बांटने,कुत्तों,गांयो को रोटी खिलाने के बहाने जमकर तफरीह कर रहे है। जहां इंसान भूखे पेट सो रहा है ।वहीं कुछ लोग जानवरो की आड़ में सहानुभूति बंटोरने की अपना उल्लू सीधा कर रहे है।
आज स्थानीय रामनिवास टाकीज चौक पर शून्य पॉइंट दिखने पर तेजतर्रार उप पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी ने अपनी गाड़ी रोककर लोगो की परेड लेनी शुरू की तो कई अपनी रसूख का दम्भ भरने वाले लोगो की पेशानी से पसीने छूट गये। गरिमा ने कड़े शब्दों में समझाइश देकर छोड़ा एवं चेतावनी भी दी गई कि दुबारा पकड़ाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। कई लोग ऐसे धराये जो सेवा के नाम पर रोजाना तफरीह मात्र करते है और अपने ऊंचे रशुखो का इस्तेमाल करते है। जिनमे से पुरुषों की अपेक्षा युवतियां ज्यादा होती है।