बाल सम्प्रेक्षण गृह रायगढ के हाउस फादर त्रिलोचन प्रधान एवं पौरा मेडिकल स्टाफ अवधेश कुमार साहू बाल सम्प्रेक्षण गृह में रहने वाले अपचारी बालक उम्र (17.6 माह) जो थाना कोतरारोड में पजीबंद्ध अपराध क्र 09/2020 धारा 363, 366, 368, 376 भादवि व 4,6,17 पास्को एक्ट के मामले में बाल सम्प्रेक्षण गृह लाया गया था जिसे ईलाज के लिये स्टाफ के.जी.एच. लेकर आये थे । दोपहर करीब 12-00 बजे से 01-00 बजे के मध्य अपचारी बालक अचानक भीड का फायदा उठाकर भाग गया । हाउस फादर त्रिलोचन प्रधान द्वारा इसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज करायी गई है, रिपोर्ट पर अपचारी बालक के विरूद्ध अप.क्र. 114/2020 धारा 224 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, बालक के भागने की सूचना उनके परिजनो को भी दे दी गई है
।