रायगढ़—— शायद जिम्मेदार नागरिकों से रिक्त हो गया है यह शहर,शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड दुर्गा मंदिर के सामने सड़क के बीचों बीच उक्त मेन होल शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है.पिछले कई दिनों से यह गटर का ढक्कन दिनों दिन जमीदोंज हो रहा है.इस मार्ग पर लगभग सभी लोगो का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है कारण की उक्त स्थल के नजदीक ही विश्व के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के साथ बैंक आफ बड़ौदा की शाखा भी है.जहां हजारों लोगों का आवागमन लगा रहता है एवं यह मार्ग धोबिपारा होते हुए चांदनी चौक को जोड़ता है.तमाम कद्दावर नेताओ का रहवास एवं व्यवसायिक स्थल भी इस स्थल के पास है बावजूद इसके किसी की नजरें इस ओर इनायत नही हुई जो कि उनकी अकर्मण्यता का परिचायक हो सकता है