● बाईपास रास्ते से पूंजीपथरा ले जायी जा रही अवैध कबाड़ जप्त….
● मेटाडोर वाहन में लोड़ 2 टन अवैध कबाड़ कोतरारोड पुलिस के कब्जे में…. नव पदस्थ थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब के साथ कबाड़ के काले धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया गया है । आज सुबह जब पुलिस अधीक्षक समेत सभी आला अधिकारी एवं कर्मचारी नवनिर्मित थाना भवन चक्रधरनगर एवं नवीन थाना केडार के शुभारंभ कार्यक्रम में व्यस्त थे । इसी बीच उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से *मेटाडोर वाहन* में पूंजीपथरा (तराईमाल) की ओर कबाड़ अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है । थाना प्रभारी कोतरारोड चमन सिन्हा द्वारा थाने के स्टाफ को विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करने का निर्देश दिये । तभी दोपहर ए.एस.आई अर्जुन चंद्रा के हमराह स्टाफ ने मेटाडोर वाहन क्रमांक सीजी 13 AK-2294 को कलमी डीपापारा रेलवे फाटक के पास आते हुए रोके । वाहन को चेक करने पर वाहन में लोहे के एंगल, वाहनों के पुर्जे आदि रखे थे जिसका वजन करीब 2 टन कीमती ₹20,000 का था । चालक *रतन झा पिता स्वर्गीय राम नारायण झा उम्र 51 वर्ष निवासी सांगीतराई डीपापारा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली* ने ओडिसा से कबाड़ खरीदकर तराईमाल बेचने जाना बताया । जिससे मेटाडोर में लोड माल के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखाया । कोतरारोड पुलिस वाहन को मय माल आरोपी के साथ थाने लाई । आरोपी वाहन चालक रतन झा के विरुद्ध 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है । वाहन चालक से कबाड़ किससे खरीदकर लाया तथा किसे बेचने जा रहा था इस संबंध में पूछताछ किया गया है, जिस पर आगे वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

● नाबालिग बालिका को भगा ले जाकर रचाई शादी…
● अपहरण व दुष्कर्म के मामले में आरोपी गया जेल, कोतरारोड पुलिस की कार्यवाही…. महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशील रायगढ़ पुलिस एक-एक गुम नाबालिक के मामले को प्राथमिकता देते हुये ट्रेस किये गये मामलों में संदेही एवं अपहृत के मिलने के ढिकानों पर दबिश दिया जा रहा है । इसी बीच थाना प्रभारी कोतरा रोड निरीक्षक चमन सिन्हा को थाना कोतरारोड के अपराध क्रमांक 185/2020 धारा 363 भादवि में गुम बालिका के दिनांक 07.10.2020 को *सनत कुमार निषाद पिता जय लाल निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोतमरा* के घर में होने की सूचना मिली, जिस पर टीआई चमन सिन्हा के नेतृत्व में कोतरारोड पुलिस द्वारा संहेही के घर में दबिश दिया गया । बालिका आरोपी सनत कुमार के कब्जे में थी जिसे बरामद कर बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया गया । बालिका बताई कि दिनांक 23.09.2020 को सनत कुमार शादी का प्रलोभन लेकर अपने बाइक में बिठाकर को अपने घर कोतमरा ले गया था । जहां गांव के शिव मंदिर में सिंदूर लगाकर शादी किया हूं कहकर मोटरसाइकिल से गोरखा के एक किराए मकान में ले जाकर रखा जहां बगैर सहमति के शारीरिक संबंध बनाता था । बालिका कई बार सनत को घर छोड़ने को कहती तो उस पर दबाव बनाता था । बालिका के कथन एवं मुलाहिजा के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376 IPC 4,6 पास्को एक्ट विस्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर सीजी 13 UH-8456 को जप्त किया गया तथा आरोपी को आज रिमांड पर भेजा गया था जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।
● खेत में लगे पेड़ काटने से मना करने पर बालक से किये मारपीट….
● मामले में कोतरारोड़ थाने में 04 आरोपियों पर एटेम टू मर्डर का केस दर्ज…
● चारो आरोपी गिरफ्तार भेजे गये रिमांड पर… दिनांक 29.03.2020 को रिपोर्टकर्ता हरि किशोर राउत उम्र 35 वर्ष निवसी ग्राम कलमीडीपा थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.03.2020 के सुबह करीब 11.00 बजे अपने साला *रूपेश कुमार उम्र लगभग 17 वर्ष* के साथ अपने घर के भैंस व बकरी को चराने के लिए कलमी के गोपाल गौंटिया के खेत तरफ ले गया था । गोपाल गौंटिया के खेत के मेढ में लगे रिंया पेड़ को गांव का *मालती यादव* का पिता काट रहा था जिसे हरि राउत काटने से मना किया तो वह जाकर गांव में *केदार चौहान* को बता दिया । उसके बाद केदार चौहान खेत के पास आकर दोनों साला जीजा से झगड़ा विवाद करने लगा, जिसे वहां मौजूद कुछ लोग शांत कराये । उसी शाम को *केदार चौहान, छोटू चौहान, राजू श्रीवास और बबलू* हरि राउत के घर आकर उसकी पत्नी और साला रूपेश के साथ मारपीट किये । घटना के संबंध में हरि राउत के रिपोर्ट पर अप.क्र. 50/2020 धारा 294, 506, 323, 34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । आहत रूपेश कुमार मंडल के बांये कान के पास सिर में गंभीर चोट आया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया । आहत के मुलाहिजा रिपोर्ट पर से प्रकरण में *धारा 307 IPC* जोड़ी गई । मामले की डायरी टी.आई. कोतरारोड़ अपने हस्ते लेकर सभी चार आरोपी 1- केदार नाथ चौहान पिता श्रीराम चौहान 37 साल 2- बबलू उर्फ बसंत सिदार पिता स्व. आनदं राम सिदार उम्र 36 साल 3- राजू श्रीवास उर्फ आदित्य पिता प्रहलाद श्रीवास उम्र 19 साल 4- छोटू उर्फ राज चौहान पिता इन्द्रजीत चौहान उम्र 18 साल सभी निवासी कलमीडीपा थाना कोतरारोड़ को दिनांक 08.10.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।