रायगढ़——— पिछले तीन दिनों से कोतरारोड थाना क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटना खस्ताहाल सड़को की पोल खोल रही है। आज शाम कोतरारोड थाने से चंद कदमो की दूरी पर गजानंदपुरम के पास 2 डम्परों मे आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहनों के केबिन क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों के ड्राइवर केबिन मे फंस गये थे। दुर्घटना की जानकारी लगते ही कोतरारोड थानाप्रभारी चमन सिन्हा सदलबल मौके पर पहुंच गये जिन्होंने हाइड्रा मंगवाकर दोनों
वाहनों को अलग कर चोटिल ड्राइवरों को 112 राइनो से अस्पताल भिजवाया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क के किनारे खड़ी वाहन फार्च्यूनर एवं एक अन्य कार के साथ बुलेट मोटरसाइकिल भी चपेट मे आ गये। जो शायद रजा आटोडील की हो सकती है। डंपर की ठेस से आटोडील की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई एवं लोहे के ग्रिल का दरवाजा निकलकर फेका गया। यह तो शुक्र है कि कोई इंसान इस दुर्घटना की चपेट में नही आया। विधायक प्रकाश नायक के निवास के सामने कोतरारोड से ढिमरापुर की ओर जाने वाले बाईपास मार्ग की हालत अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है एवं तेज तर्रार विधायक की चुप्पी लोगो की जिज्ञासा का कारण बनी हुई है।

