कहते है कि दो नम्बरीया कार्य करने के लिए चूहे जैसा नही शेर जैसा दिल होना चाहिए।
रायगढ़——– अपनी छापामार शैली के कारण प्रदेश में चर्चित रायगढ़ वनमंडल के अधिकारी लाकडाउन के समाप्त होते ही पुनः छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर लकड़ी का अवैध कारोबार करने वालो पर गाज गिराने सक्रिय हो चुके है।
वनमण्डलाधिकारी मनोज पांडेय के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ वन परिक्षेत्राधिकारी राजेश्वर मिश्रा,प्रशिक्षु वन परिक्षेत्राधिकारी लीला पटेल ने अपने लाव लश्कर सहित मौदहापारा स्थित गुप्ता लकड़ी टाल में दबिश दी एवं जांच पड़ताल शुरू की तो पाया गया कि सेमर एवं अर्जुन प्रजाति के वृक्षों की अवैध लकड़ियों का भंडार भरा हुआ था। दबिश की भनक लगते ही आरा मिल संचालक मौके से नौ,दो,ग्यारह हो गया। वन मंडल के कर्मचारियों को उसकी तलाश में उसके घर भेजा गया। उसके घरवालों ने उसके घर पर न होने की बात कही तब वनाधिकारीयो को मजबूरन एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए आरा मिल की सील करना पड़ा। बतलाया जा रहा है कि उक्त मिल में लाखों रु की अवैध इमारती लकड़ियों के चिरान एवं गोले मिलने की संभावना है।
बरहाल वन विभाग की इस कार्यवाही से यह तो तय हो गया कि वन विभाग सुप्तावस्था में नही है। देर सबेर बड़ी मछलियों को भी जाल में फांसा जायेगा।