चक्रधरनगर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना दी गई की बाल समुन्द मोड़ पर एक नीली मिनी ट्रक (माजदा) CG 13 L-9986 लावारिस हालत में खड़ी है। जिसमें लोहे के पाइप व टुकड़े रखे हुए हैं । ट्रक का चालक कबाड़ को वाहन समेत छोड़ भाग गया है । सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस पेट्रोलिंग मौके पर गई तो पेट्रोलिंग ने ट्रक को लावारिस हालत में खड़ी पाये जाने पर थाना लाया गया एवं वाहन का वजन कराने पर वाहन में 5.680 Kg लोहा लोड पाया गया। चक्रधरनगर पुलिस ने वाहन स्वामी नहीं मिलने पर 102 सीआरपीसी का इस्तगासा न्यायालय पेश किया गया है । इस प्रकार प्रकरण में वाहन से
करीब 6 टन कबाड़ की जप्ती की गई है ।