थाना सरिया में एक महिला द्वारा *ग्राम पुजेरीपाली का लुकु सतनामी पिता रतनु सतनामी उम्र करीब 50 वर्ष* द्वारा छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । पीडिता बताई कि आज दिनांक 10/10/2020 के सुबह 09/00 बजे घर में अकेली थी। इसका पति गांव में मजदूरी करने गया था, तभी लुकु सतनामी देशी अंडा लेने घर आया और जबरजस्ती घर अंदर चलो कहकर खींचतान कर रहा था तो शोर मचाई जिससे पडोस की महिला आ गई तो लुकु सतनामी अपनी सायकल लेकर भाग गया । पीडिता बताई कि इसके पहले भी कई बार लुकु सतनामी छेड़छाड़ किया है । पीडिता के रिपोर्ट पर थाना सरिया में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 170/2020 धारा 354, 354(ख) IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
है ।