रायगढ़—– रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर वासियों से अपील की है कि वे आने वाले सभी त्यौहार हंसी-खुशी एवं शांति से मनाये साथ ही कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन कड़ाई से करें। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी,हांथो को साबुन से धोते रहे,संक्रमण पीड़ित होने से बचते रहे,भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें,देवी दर्शन लाईन में लगकर दूरी बनाकर करें,प्रसाद,चरणामृत,भंडारे का आयोजन न करें,लाउडस्पीकर, डी जे प्रतिबंधित है,दुर्गा पंडालों में सेनेटाइजर,मास्क की व्यवस्था रखें,रावण का आकार छोटा रखें,गली,मोहल्लों में रावण दहन न करें,आतिशबाजी, फटाके आदि न चलायें, दुर्गा विसर्जन में सरकार की गाइड लाइन का पालन करें
अस्त्र-शस्त्र न लेकर चलें,न प्रदर्शन करें, शराब आदि का सेवन कर वाहन न चलायें, दुपहिया में 3-4 सवारी न बैठे,अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करें,खरीदी पर जाते समय बैंक,ए टी एम से बड़ी धनराशि न निकालें,वाहन की डिक्की में रुपये,जेवर,मोबाईल, कीमती सामान न रखें,छोटे बच्चों,बुजुर्गों को साथ लेकर न घूमे। देर रात तक अनावश्यक तफरीह न करें,कुछ घटना होने पर तुरंत 112 अथवा निकट के थाना में सम्पर्क एवं फोन करें।
दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की साफ सफाई करवाकर चालू रखें,कैमरो को सड़क की दिशा पर फोकस रखें।अपने आप को स्वयं सुरक्षित रखें। जनहित में जारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं रायगढ़ जिला पुलिस