रायगढ़—- आज पुलिस कंट्रोल रूम में उप पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर ने पूंजीपथरा थाने को मिली सफलता से मीडिया को अवगत करवाया गया। थानेदार मनीष नागर लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्रों को पीछे छोड़कर सफलता की गाथा लिख रहे है। कल 2 मामले के खुलासे के बाद आज पुनः 2 अन्य मामलों में सफलता अर्जित कर,एक मामले में 5 वर्षीय बच्ची को बहुत बड़ी अनहोनी से बचाया और दूसरे मामले में जिंदल पावर लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर से की गई लूट एवं मारपीट के आरोपियो को उनके ठिकाने जेल में निरूद्ध करवाया। मनीष नागर को लगातार मिल रही सफलता को देखकर अन्य थाने के प्रभारी भी सजग एवं मुस्तैद हो गये है। जो कि जिले में बढ़ रहे अपराधों के सूचकांक को गिराने में मददगार होंगे। संतोष सिंह चैलेंजर्स की टीम फुलफार्म में चल रही है। जो जिले के लिए गर्व की बात है।👇👇👇

