रायगढ़——— थाना चक्रधरनगर क्षेत्र से हत्या की खबर निकल कर आई है। बतलाया जा रहा है कि पुलिस को ग्राम मनुवापाली में किसी युवक की हत्या होने की खबर पाकर थाना प्रभारी अभिनवकान्त सिंह सदलबल ग्राम जा पहुंचे एवं तफ्तीश शुरू की तो यह बात सामने आई कि हत्प्राण की उम्र 35 वर्ष के करीब है। जिसका नाम छोटू चौहान पिता नानकुन चौहान ग्राम लामीदरहा का निवासी था। जो निजी उद्योग में मजदूरी का कार्य करता था एवं मनुवापाली मे किराये के घर मे अपनी बेटी के साथ रहता था।जानकारी एकत्रित करने पर यह पाया गया कि पूर्व में चोरी गये रक मोबाईल को लेकर मृतक का अपने बड़े भाई कलाकंद चौहान के ससुर से विवाद चल रहा था कि पुनः एक मोबाईल और चोरी हो गया। जिसका आरोप बड़े भाई के ससुर आनंदराम ने छोटू पर मढ दिया। जिससे विवाद गहरा गया और आनंदराम ने कुल्हाड़ी से छोटू का गला रेत दिया। अभिनवकान्त ने जब आनंदराम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने छोटू की हत्या करना कुबूल लिया। जिसके बाद आनंदराम को हिरासत में लेकर हत्या का मामला पंजीबद्ध किया जा कर न्यायलय में पेश किया जा कर जेल दाखिल करवाया गया। थानेदार अभिनवकान्त के साथ तफ्तीश करने गईं पुलिस पार्टी में सब इंस्पेक्टर दिनेश बोहिदार, प्र.आ.लोमेश सिंह राजपूत,आदि शामिल रहे।
