OTP पूछकर ठगे 50 हजार रूपये ……..शिकायतकर्ता हीरालाल सारथी निवासी कांशीचुआ डोंगीतराई खरसिया ठाकुरदिया के पशु चिकित्सारयल में कार्यरत है । हीरालाल सारथी के मोबाईल नंबर 963059XXX पर दिनांक 22.11.2018 को प्रात: 10:26 बजे मोबाईल नंबर 997382XXX से यह कहकर फोन आया कि एस0बी0आई0 अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा बोल रहा हूं, आपका खाता बंद हो गया है । उसके बाद दिनांक 23.11.2018 को सुबह लगभग 10.30 फिर फोन आया और कॉलर ने आधार कार्ड नंबर एवं ए0टी0एम0 नंबर पूछा उसके बाद कॉलर ने हीरालाल सारथी से उसके मोबाईल पर आये ओ0टी0पी0 के बारे में भी जानकारी लिया जिसे बताने पर हीरालाल के खाते से 50,000 रूपये आहरण हो चुका था । जब हीरालाल ए0टी0एम0 से स्टेटमेंट निकाला तब उसे जानकारी हुआ । शिकायत जांच उपरांत थाना खरसिया में अप.क्र. 71/2020 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।