रायगढ़—जहां एक ओर एम आई सी में लिए गए पार्षद मलाईदार विभाग न मिलने के कारण से किरकिरी बने हुए है तो दूसरी तरफ वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद महिला होने के बावजूद अपनी लगन में लगकर वार्डवासियों से लिये फरिश्ता बन कर मैदान में उतर रही है.जी हां हम बात कर रहे है रुकमणी साहू अर्थात ननकी नोनी की जिसमे अपने वार्ड को साफ सुथरा रखने का फितूर सवार हो गया है. निगम से कचरा ठेला,ट्रैक्टर, एवं सफाई कामगार मांगे गए थे परंतु अधिकारियों के कानों पर जूं नही रेंगी फलस्वरूप रुकमणी ने आनन फानन किराए की ट्रेक्टर एवं वैतनिक मजदूरों को लेकर इंदिरानगर रोड पर सिद्धि विनायक कालोनी जा धमकी जहां उन्होंने वषों से जाम नालियों का मलबा निकलवा कर फेंकवाया,इस काम मे ननकी नोनी ने खुद की जेब से रकम खर्च कर वार्डवासियों का दिल जीत लिया.वार्डवासी ननकी को भरपूर धन्यवाद एवं आशीर्वाद दे रहे है.ननकी के इस नेक कार्य को सर्वत्र सराहा जा रहा है. अन्य वार्ड के वासी ठंडी सांसे लेकर सोच रहे है कि काश उनका पार्षद भी रुकमणी की तरह कर्तव्यनिष्ठ होता.