थाना कापू अन्तर्गत ग्राम *कुमरता* के *तीन* रहवासी द्वारा गांव में दिनांक 05/02/2020 से दिनांक 08/02/2020 की रात्रि कोई अज्ञात चोर उनके मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर मवेशी कोठा से बकरा-बकरी (कुल 03 रास खस्सी, 05 रास बकरा,07 रास बकरी कीमती करीब 46,000 रूपये) चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । गांव के लोगों द्वारा पूर्व में मवेशी चोरी के संबंध में चालान हुये छोटू ऊर्फ देवेन्द्र डनसेना के ऊपर मवेशी चोरी का शंका किया गया था । जिसे कापू पुलिस द्वारा थाने में तलब किया गया । संदेही चोरी से इंकार किया है । मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 06, 07, 08/2020 धारा 457, 380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।