रायगा—निगम कल जिस अनुसार अतिक्रमण हटाने में लाव लश्कर सहित सक्रिय था उससे लगता था कि यह कारवाई दूसरे दिन भी जारी रहेगी एवं वर्षो से लंबित कारवाई दो दिन में पूरी कर ली जाएगी.मगर आज देखकर लग रहा है कि कल शाम के बाद रात में कुछ समझौता हो गया क्योंकि आज निगम का एक्सीवेटर संजय काम्प्लेक्स के चारो ओर बने बरामदों को अतिक्रमण से मुक्त करवाना था परंतु आज मौके पर से जिम्मेदार अधिकारी नदारद दिखे.जिससे कोई नई कहानी बनने से कतई इंकार नही किया जा सकता.