रायगढ़—-बुधवार को शहर के विकास को व्यवस्थित करने हेतु निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की देखरेख में अव्यवस्थित सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने का कार्य चल रहा था तभी भाजपा के वरिष्ठ नेता मंजुल दीक्षित गरीबो के मसीहा बनने आनन फानन स्थल पर पहुंचकर कार्य मे लगे अधिकारियों से हुज्जतबाजी करने लगे.चूंकि अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ मंजुल के ही बाहुबल में कमी आ गई है.अतः मंजुल का यह व्यवहार किसी अधिकारी को पसंद नही आया और न ही कोई भाजपा का कद्दावर नेता इनकी तरफ खड़ा नजर आया. नतीजा यह हुआ कि इस राबिनहुड को पुलिस पैदल मार्च करवाती हुई कोतवाली ले गई.घण्टो कोतवाली में बैठाने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया.पूरे मामले का पटाक्षेप यही नही हो गया अपितु देर रात नायब तहसीलदार के द्वारा मंजुल दीक्षित पर शासकीय कार्य मे बाधा की रिपोर्ट दर्ज करवा दी.पुलिस ने कई और गैरजमानती धाराओं को जोड़कर मंजुल की मुश्किलें बढ़ा दी. मंजुल के पक्ष में भाजपा का मौन रहना.गुटबाजी का परिणाम हो सकता है. वैसे भी जो वीडियो फुटेज सामने आये है उसे देखकर लगता है कि अभी कुछ लोगो पर भी कानूनी कार्यवाही होनी शेष है.