*चिंगरी मछलियों को पकड़कर किया जा रहा है लक्ष्य पूरा,मगरमच्छों को मिल रहा भरपूर सहारा*
*युवा पीढ़ी को किया जा रहा सट्टा पट्टी लिखने हेतु तैयार*
✅ चौकी जूटमिल स्टाफ ने सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर चलाया दिखावे का अभियान
✅ तीन सट्टा-पट्टी लिखने वालों से 6,400 रूपये व सट्टा-पट्टी जप्त पुलिस चौकी जुटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में दिनांक 12.02.2020 को पुलिस चौकी जूटमिल के विवेचकगण द्वारा अभियान चलाकर क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर टारगेट हेतु कार्यवाही की गई है मुखबिर सूचना पर (1) *हीरानगर मिट्ठुमुडा जुटमिल रायगढ में* ननकू दास महंत पिता भगत दास महंत उम्र 20 वर्ष सा. हिरानगर वार्ड क्रं. 36 मिटठुमुडा जुटमिल चौकी जुटमिल को (2) *कैदीमुडा चौक पर* संजय चौहान गनपत चौहान, कैदीमुडा जुटमिल को तथा (3) *हीरानगर में* अजय महत पिता बजरंग महंत उम्र 21 वर्ष र. हिरानगर वार्ड क 36 मिटटुमुड़ा जुटमिलको सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया । आरोपियों से *जुमला 6,400 रूपये एवं विभिन्न सट्टा पट्टी नम्बर की पर्ची* जप्त की गई है । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवली, चौकी जुटमिल में धारा 4(क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत कार्यवाह
ी किया गया है ।