रायगढ़——-आज दोपहर अमलिभौना चौक पर एक होंडा स्विक कार यू टर्न लेते ट्रक से जा भिड़ी। कार में 3 लोग सवार थे। गनीमत है कि कोई हताहत नही हुआ। कोतरारोड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर दुर्घटना कारित वाहनों को थाने में लाकर खड़ी करवाकर विवेचना कर रही है। कार दुर्ग की एवं ट्रक राउरकेला की बतलाई जा रही है।

इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार तारापुर की तरफ से आ रही कार यू टर्न ले रही ट्रक से टकरा गई। जिससे कार के सामने का हिस्सा एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आते जाते वाहनों एवं हवा चलने पर सड़क किनारे अवैध तरीके से डंप फ्लाईएश उड़ने के कारण वाहन चालकों की आंखों में डस्ट गिरने की वजह से कई दुपहिया वाहन चालक भी गिर पड़ रहे है। पुलिस को चाहिए कि उक्त स्थल से तुरन्त फ्लाईएश हटवाई जाये एवं डंप करने वाले पर कार्यवाही की जाये। दुर्घटना कारित कारणों पर संज्ञान लेना अति आवश्यक होना चाहिए। *क्रमश*——*लगातार*









