सारंगढ़ थाना प्रभारी गौरी शंकर दुबे और उनकी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है चोरी की बोलेरो वाहन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
थाना सारंगढ मे दिनांक 24,12,20,को प्रार्थी तोष कुमार पटेल पिता गुहा राम निवासी कोसिर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।उसकी पहचान का कमल साय मनहर उर्फ रिंकु निवासी मूडवा भाठा द्वारा यह कहकर की सारंगढ मे मेरी पत्नी भर्ती है उसको लेकर आना है। बोलकर साथ मे सारंगढ आया और मौका मिलते ही बोलेरो गाडी क्र cg 04,HB 5068 कीमत लगभग 2.5 लाख को लेकर कहीं भाग गया है ।जिसपर पर अप क्र 790/20धारा 379 दर्ज कर आरोपी की पतासजी की जा रही थी। 26 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड कर थाने लाया गया और सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध करना स्वीकार किया। जिसके बाद वाहन को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।








