रायगढ़——- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 2 तारीख को रायगढ़ आगमन के मद्देनजर सड़को पर घूम रही गायों को पकड़कर संबलपुरी गौठान भेजकर भरा जा रहा है। गायों के सड़को पर विचरण न करने पर सांड स्वतः लापता हो जाएंगे।आज सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह के नेतृत्व में पकड़े गए 20 मवेशी रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीम के द्वारा शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़ कर काऊ केचर गाड़ी से लगातार शहरी गौठान संबलपुरी भिजवा रहे हैं। यह कार्यवाही रात्रि में भी देखी जा रही है। जिसमें सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह, सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी, सफाई दरोगा बृजेश पांडे, सफाई दरोगा कमलेश मिश्रा एवं सुपरवाइजर समेत सफाई कामगार उपस्थित होकर मवेशियों को पकड़ने एवं गौठान में छोड़ने के कार्य मे लगे हुए है। माता मित्र सेवा समिति एनजीओ के सदस्य भी इस मिशन में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।