रायगढ़——— कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जिले को लगभग 1 अरब रुपयों के निर्माण कार्यो की सौगात देने 2 दिवसीय समय निकालकर रायगढ़ आ रहे है। जिस कारण से कांग्रेसियों में अपार उत्साह देखा जा रहा है। उनके आवागमन मार्ग पर युवा कांग्रेसी अपनी शक्ति प्रदर्शन में लगे हुए है। खंबो,पेड़ो पर बोर्ड,बैनर,लगाकर रास्तो को झंडियो से पाटा जा रहा है। कार एवं बाईक रैली निकालकर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास चल रहा है। सूत्रों के सहारे से जिसके लिए सरकारी विभागों से मोटी धन राशि सकेली गई है।
इन सब के बीच जिला प्रशासन मुखिया के आगमन की पूरी तैयारी में लगा हुआ है परन्तु कुछ छोटी छोटी गलतियां कहीं न कहीं हो ही जाती है। जैसे कि सभास्थल पर लगे बैनर में केवल 5 विधायको की ही फोटो छपवाई गई है और कांग्रेस संगठन के अन्य सहयोगी संगठनों के जिला अध्यक्षो की फोटो के अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष एवं शहर की प्रथम महिला महापौर की फोटो बैनर से गायब है। जिस वजह से ये लोग आमजन बनकर रह गए है। इस बात की चर्चा शहर में चारो ओर हो रही है।