रायगढ़——-जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ में स्थापित काउंसलिंग सेल का संचालन के लिए काउंसलर पद हेतु मानदेय (प्रति काउंसलिंग दिवस की निर्धारित दर) पर पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ (जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, रायगढ़) में 15 जनवरी 2021 तक स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।