अपनी तेज तर्रार शैली के लिए पहचाने जाने वाले जूटमिल कोतवाली प्रभारी अमित शुक्ला ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।
थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने सटीक जानकारी मिलने पर छापेमारी कर चमड़ा गोदाम क्षेत्र के रहने वाले 02 बाईक चोरों को गिरफ्तार कर उनके मेमोरेंडम पर कई जगहों से चोरी गये 07 दुपहिया वाहनों की बरामदगी कर आज ही न्यायलय में चालान पेश कर फिर एक बार तत्वरित कार्रवाई कर शीघ्र चालान पेश करने के लिए प्रतिस्पर्धा जैसा माहौल बना दिया। आरोपी (01) विस्वा सारथी पिता मनीराम उम्र 27 साल(2)शनि वैष्णो पिता हरेश उम्र 22 साल छापेमारी की कार्रवाई में प्रधान आरक्षक द्वय दिलदार कुरैशी,सतीश पाठक,प्रकाश गिरी,वोशनिक विस्वाल,बनारसी सिदार,कीर्तन यादव की सराहनीय भूमिका रही।









