जिले में नव स्थापित शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय का सत्र आरंभ हो चुका है जिसके अंतर्गत छात्र- छात्राओं को एनएसएस से जुडे पहलुओं और व्यक्तित्व विकास कैसे हो इन सभी बातों से संबंधित सेमिनार का आयोजन शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा 18 फरवरी को किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस डॉ सुशील कुमार एक्का ने बताया कि शासकीय पी डी कामर्स कालेज प्रांगण में 18 फरवरी गुरुवार को दक्षता विकास कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है जिसमे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास से संबंधित सेमिनार में प्रख्यात वक्तागण अपनी बात रखेंगे और आने वाले समय के लिए कैसे युवा जागरूक हो, तैयार हो इसकी जानकारी देंगे। साथ ही विशेष प्रथम सम्मेलन भी आयोजित होगा। डॉ एक्का ने बताया कि वक्ताओं में रायगढ़ जिले के युवा शिक्षाविद्, अखबार के प्रधान संपादक और पुर्व खिलाड़ी रहे रामचंद्र शर्मा, बिलासपुर से डॉ मनोज सिन्हा एनएसएस समन्वयक, जांजगीर चांपा से भूपेंद्र पटेल एनएसएस के जिला संगठक, रायगढ़ से एनएसएस संगठक भोजराम पटेल, डॉ विमल कुमार पटेल एनएसएस के अध्यक्ष राज्य स्तरीय मार्गदर्शक व प्रशिक्षण समिति आदि वक्ता विद्यार्थियों को अपने व्यक्तव्य द्वारा मार्गदर्शन देंगे।
उमेश नन्द कुमार पटेल होंगे मुख्य अतिथि
संयोजक डॉ सुशील कुमार एक्का ने बताया कि कार्यक्रम में समापन समारोह 18 फरवरी को ही दोपहर 3.30 बजे आयोजित होगा जिसमें खरसिया विधायक एवं छत्तीसग़ढ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नन्द कुमार पटेल मुख्य अतिथि होंगे इसके अलावा रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आदि विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।