✅ घर पर ओडिसा की मयुर छाप शराब बेचते हुए आरोपी को पुसौर पुलिस ने पकड़ा
थाना पुसौर में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम तरड़ा निवासी महेन्द्र कुमार साहु पिता देवराज साहु उम्र 35 साल को उसके घर के सामने कच्ची महुआ शराब हाथ भठ्ठी की मयुर छाप शराब बेचते हुए पकड़े । पुलिस को सूचना मिली थी कि महेन्द्र साहू उडिसा से शराब लाकर अपने घर में रखा हुआ है और बिक्री कर रहा है । रेड कार्यवाही में आरोपी के पास से प्लास्टिक पन्नी का पैकेट प्रति पैकेट 200 ml क्षमता वाली *कुल 49 पाउच(पैकेट) कुल शराब 9.800 लीटर है कीमत करीब 1225 रूपये* जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2)59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।