तीन सवारी नाबालिग बाईक चालक ने प्रधान आरक्षक के बाईक को मारी ठोंकर, 04 घायल रायगढ़ रिफर
शाम 16:20 बजे बरमकेला राइनों को सरिया बार नया पेट्रोल पंप के पास *रोड एक्सीडेंट* पर रवाना किया गया । प्रधान आरक्षक अखिलेश पांडे एवं आरक्षक मोहन पटेल थाना डोंगरीपाली अभियान में थाना सरिया आए हुए थे और बिलासपुर जाने के लिए निकल थे कि सरिया बार पेट्रोल पम्प के पास उनकी मोटरसाइकिल को तीन सवारी बाईक जिसमें शिवा चौहान पिता नथुराम चौहान उम्र 17 साल, विक्रम चौहान पिता स्वर्गीय साहनी राम चौहान उम्र 18 साल, नावेल चौहान पिता सत्यनारायण चौहान उम्र 18 साल निवासी छोटे अतरमुड़ा ने ठोंकर मार दिया । दुर्घटना में आरक्षक मोहन पटेल का पैर फ्रेक्चर हो गया है तथा तीनों लड़कों को भी चोंटे आयी है । चारों घायलों को डॉयल 112 स्टाफ आरक्षक शिवानंद प्रधान एवं आरक्षक जगत ध्रुव एवं चालक लक्ष्मीनारायण चौहान द्वारा CHC बरमकेला में भर्ती कराया गया , जहां प्राथमिक ईलाज के बाद चारों को रायगढ़ रिफर किया गया है । प्रधान आरक्षक अखिलेश पांडे को ज्यादा चोट नहीं आयी है ।